मुनि की रेती (ढालवाला), 8 अगस्त। जय श्री फॉर्म में आज ढालवाला मुनि की रेती की महिलाओं ने बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर क्षेत्र की मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपने पारंपरिक संस्कृति का उत्सव मनाया।
महोत्सव का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री लाखीराम जोशी, सुरकंडा देव डोली उपासक अजय बिजलवाण, मधुवन आश्रम से महन्त परमानंद दास जी महाराज, ढालवाला की पूर्व ग्राम प्रधान सरस्वती जोशी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सूर्यचंद सिंह चौहान एंव सदस्यगण, गुरु प्रसाद राणाकोटी और वरिष्ठ समाजसेविका नीलम बिजलवाण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुनि की रेती प्रेस क्लब की स्मारिका ‘गंगा अमृत’ 2024 का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम आयोजिका नीलम बिजलवाण ने उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा की, आज का दिन नारी शक्ति के अदम्य साहस और उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने का है। यह पर्व हमें न केवल हमारी समृद्ध संस्कृति की याद दिलाता है, बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि कैसे प्रकृति और नारी शक्ति एक-दूसरे के पूरक हैं। हम सभी जानते हैं कि एक महिला की शक्ति अद्वितीय होती है। जब एक महिला समाज सेवा और राजनीति में कदम रखती है, तो वह न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज का भला सोचती है। आज, मुनि की रेती क्षेत्र के विकास की बात करें तो हमारी मातृशक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। मेरी योजना है कि हम सभी महिलाएं मिलकर इस क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह और लघु उद्योगों का निर्माण करें, जिससे हमारे क्षेत्र की हर महिला आत्मनिर्भर बन सके। महिलाएं केवल घर की चहारदीवारी तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राजनीति में अपनी भागीदारी को भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा की हरियाली तीज का यह पर्व हमें प्रेरित करता है कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें और मातृशक्ति को वह सम्मान और स्थान दिलाएं जिसकी वे हकदार हैं। तीज महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
+ There are no comments
Add yours