बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज में फार्मेसी और कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स शुरू 

1 min read
बेरीनाग, 29 जुलााई। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में एक दशक पहले एक मात्र सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड के खुला राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लगातार सुदृढ़ हो रहा है. आज इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में फार्मेसी डिप्लोमा भी शुरू हो गया है. जिसमें प्रवेश को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंप्यूटर विज्ञान का ट्रेड भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब छात्रों को फार्मेसी और कम्प्यूटर विज्ञान के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.
बता दें कि तत्कालीन विधायक नारायण राम आर्या ने राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग के भवन में अस्थाई रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरीनाग की शुरुआत की थी. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग ट्रेड ही था. शुरुआती समय में 30 सीटें भरी. इतना ही नहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया, लेकिन कुछ समय के बाद यहां पर शिक्षकों की कमी समेत अन्य कई परेशानी होने के कारण यहां के बच्चों को कुछ समय के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गणाई गंगोली भी जाना पड़ा.
दो साल पहले फकीर राम टम्टा ने विधायक बनने के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपनी प्राथमिकता में रखा. साथ ही यहां पर नए ट्रेड खोलने की बात भी कही. इसी के तहत पिछले साल सीएम पुष्कर धामी ने विधायक टम्टा से विधानसभा में 10 मुख्य कार्यों की सूची मांगी थी. जिसमें विधायक फकीर राम टम्टा ने प्रथम मांग बेरीनाग पॉलिटेक्निक कॉलेज को हाईटेक कर रोजगार परक नए ट्रेड खोलने की मांग रखी.
इन कोर्सों को कर सकते हैं छात्र: सीएम धामी ने स्वीकृति देने के बाद आज यहां पर डिप्लोमा इन फार्मेसी में 60 सीटें, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग) में 32+2 सीटें, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (सिविल और एनवायरनमेंट में 32+2 सीटें हैं. फार्मेसी और कम्प्यूटर डिप्लोमा का नया ट्रेड भी खुलने से यहां के छात्र-छात्राओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही घर के पास ही बेहतरीन रोजगार परक शिक्षा भी मिलेगी.
31 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरीनाग के प्राचार्य सौरभ अधिकारी ने बताया कि सभी ट्रेडों में फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. काउंसलिंग के बाद 2 अगस्त को मेरिट लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा. जबकि, 12 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएगी. वहीं, फार्मेसी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए छात्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्राचार्य सौरभ अधिकारी ने बताया कि फार्मेसी डिप्लोमा को लेकर अन्य स्थानों से भी यहां पर छात्र छात्राएं प्रवेश के लिए पहुंच रहे हैं. इस कॉलेज के लिए नए ट्रेड खुलना और उसको लेकर उत्साह होना, बड़ी उपलब्धि है. फार्मेसी में पढ़ाई के लिए शिक्षकों की तैनाती भी जल्द की जाएगी. यहां पर प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.
पॉलिटेक्निक कॉलेज को बनाया जा रहा आदर्श: स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि यहां नए ट्रेड खुलने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. उन्हें अपने घर के पास में बेहतरीन शिक्षा भी मिलेगी. भविष्य में इसको आदर्श पॉलिटेक्निक कॉलेज का दर्जा भी दिलाया जाएगा. अब राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरीनाग का नया भवन भी बन गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours