पेरिस ओलंपिक में मनुु भाकर के पहला मेडल जीतने पर देश में खुशी की लहर

1 min read

स्पोर्ट्स डेस्क। मनु भाकर ने जैसे ही मेडल पर निशाना लगाया, देश खुशी से झूम उठा. निशानेबाज को चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि भारत को मनु भाकर पर गर्व है। पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है और उनकी इस जीत को ऐतिहासिक बताया है. पीएम मोदी ने मनु भाकर की सफलता को अविश्वसनीय उपलब्धि कहा है.

पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुला
पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल का खाता खोल दिया है. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता और इस तरह वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए. भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल रहा. साथ ही ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा. कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड (243.2 अंक) और किम येजी (241.3) ने सिल्वर मेडल जीता.

भारत को मनु भाकर पर गर्वः राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मनु भाकर को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, ‘पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत के लिए पदकों का खाता खोलने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. भारत को मनु भाकर पर गर्व है. उनका यह कारनामा कई खिलाड़ियों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करने वाला है. मैं कामना करती हूं कि वह भविष्य में उपलब्धियों की और अधिक ऊंचाइयां छुएं.’

यह जीत ऐतिहासिकः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘बहुत अच्छा, ParisOlympics2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई. यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. एक अविश्वसनीय उपलब्धि!

मनु भाकर ने पीएम मोदी को कहा, धन्यवाद
मनु भाकर ने भी पीएम मोदी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है. X पर उनके पोस्ट का जवाब देते हुए मनु भाकर ने कहा ‘आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद माननीय प्रधान मंत्री जी, मैं आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं. ये बहुत मायने रखता है.’

मनुभाकर की जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा: सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मनु भाकर को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि, ‘पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर मां भारती को गौरविभूषित करने वाली प्रख्यात निशानेबाज भाकर जी को हार्दिक बधाई! उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है. विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे, स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं.

पहला पदक जीतते देखकर हो रहा गर्वः राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी मनुभाकर को बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, ‘भारत को पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में अपना पहला पदक जीतते हुए देखकर गर्व महसूस हो रहा है. बधाई हो मनुभाकर,  ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज. हमारी बेटियों ने हमें एक शानदार शुरुआत दी है.’ अभी और मेडल आने बाकी हैं.’

देहरादून स्थित जसपाला राणा निशानेबाजी संस्थान से किया है अभ्यास
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को रविवार को निशानेबाजी में मनु भाकर ने कांस्य पदक दिलाया. मनुभाकर ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए देहरादून स्थित जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान में खूब अभ्यास किया. मनुभाकर अपने व्यक्तिगत कोच पिस्टल किंग जसपाल राणा के सानिध्य में अभ्यास करके पेरिस में भारत को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला कांस्य पदक जीत कर देश का तिरंगा ऊंचा किया. जिसको लेकर भारतवासी गर्व महसूस कर रहे हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours