यमकेश्वर, 18 जुलाई। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में बृहस्पतिवार को हरेला पखवाडा कार्यक्रम के तहत गुरु गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन समिति के तत्वावधान में वृक्षारोपण पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं गुरु गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन समिति के अध्यक्ष अशोक नेगी के द्वारा इस संगोष्ठी को भव्य रूप दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मानेन्द्र सिंह नेगी (पूर्व आई.एफ.एस) को प्रशस्ति पत्र देकर क्षेत्र स्तर पर पर्यावरण संवर्धन पर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य वक्ताओं डॉ कमलेश कुमार, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, प्रकाश चंद बडोला एवं महेंद्र सिंह नेगी, सुभाष चन्द्र उनियाल ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने अमूल्य विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय के लिए यह गर्व की बात है कि उक्त समिति के द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक वृक्षों को रोपित किया गया एवं भविष्य में भी उनकी देखभाल करने का दृढ निश्चय किया गया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए हंस फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा भी अमूल्य योगदान दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा के द्वारा उक्त संस्था एवं हंस फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ विनय कुमार पांडेय, डॉ पूजा रानी, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, डॉक्टर कमलेश कुमार, चन्द्र मोहन बडोला, महेश चंद्र बडोला, सुभाष चंद्र उनियाल, बलवीर सिंह, सीमा देवी, बीना देवी, सतीश सिंह, वेद किशोर नेगी, प्रशांत कुकरेती, धर्मेंद्र नेगी, अखिलेश सिंह, दीपिका, अंकिता एवं वन विभाग के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा किया गया।
+ There are no comments
Add yours