उत्तराखंड के 405 केंद्रों पर हुई पीसीएस-प्री परीक्षा, 1.41 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल

1 min read

देहरादून, 14 जुलाई। आयोग की ओर से प्रदेश के 189 पीसीएस के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आवेदनों को स्वीकार किया गया।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत 189 पीसीएस के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन आज प्रदेश के सभी 13 जनपदों में किया गया। सभी परीक्षा केंद्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस कड़ी निगरानी रखी गई। परीक्षा में 1,49,509 में से 141, 256 अभ्यर्थी शामिल हुए।

परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक 405 केंद्रों पर आयोजित की गई।

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि कुल पंजीकृत 1,49,509 अभ्यर्थियों में से प्रथम सत्र में 71,264 अभ्यर्थी उपस्थित और 78,245 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 47.67 रहा। द्वित्तीय सत्र में 69,992 अभ्यर्थी उपस्थित और 79,517 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वित्तीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 46.81 रहा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours