NEET PG 2024 एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान, पिछले महीने हुई थी स्थगित

1 min read

नई दिल्ली, 5 जुलाई। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शुक्रवार को NEET PG परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी. इसे ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर परीक्षा से ठीक 12 घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले इस परीक्षा को 23 जून को होना था. NBEMS के मुताबिक अब यह परीक्षा 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

NBEMS ने अपने नोटिस में कहा है, “NBEMS के 22 जून 2024 के नोटिस के क्रम में NEET-PG 2024 परीक्षा का आयोजन रीशेड्यूल किया गया है. NEET-PG 2024 परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में होगी.” नीट-पीजी 2024 में शामिल होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ डेट 15 अगस्त 2024 ही रहेगी.

जानकारी के लिए NBEMS की वेबसाइट पर करें संपर्क
अधिकारियों ने कहा कि दो पालियों में परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की जानकारी NBEMS की वेबसाइट https://natboard.edu.in पर पब्लिश की जाएगी. किसी भी सवाल या सहायता के लिए एनबीईएमएस को उसे कम्युनिकेश वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php पर संपर्क करें.

क्यों रद्द हुई थी परीक्षा?
बता दें कि हाल ही में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों के बीच एनबीईएमएस ने ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर 23 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दिया था. बोर्ड के अनुसार ये परीक्षा इसलिए रद्द कर दी गई क्योंकि मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती की जांच करना चाहता था और यह भी सुनिश्चित करना चाहता था कि परीक्षा के दौरान कुछ गड़बड़ न हो.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours