नई दिल्ली, 29 जून। टैरिफ की कीमतें बढ़ाने की शुरुआत रिलायंस जियो वी और उसके बाद एयरटेल ने और फिर वोडाफोन आइडिया ने अपने नए प्लान की लिस्ट जारी की है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जियो का Unlimited 5G अब सिर्फ 2GB और उससे ऊपर वाले के साथ मिलेगा। Jio, Vi, Airtel के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। आइए जानते हैं इन सभी प्लान के बारे में विस्तार से…
रिलायंस जियो के नए और पुराने प्लान की लिस्ट
जियो के मंथली वाले प्लान के तहत जो पहले 155 रुपये का प्लान था, उसके लिए अब 189 रुपये देने होंगे। इस प्लान में 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। जियो के 209 रुपये वाले प्लान के लिए अब 249 रुपये चुकाने होंगे। 239 वाले प्लान के लिए अब 299 रुपये। 299 वाले प्लान के लिए 349 रुपये। 349 वाले प्लान के लिए 399 रुपये। वहीं, 399 वाले प्लान के लिए 449 रुपये का भुगतान करना होगा।
एयरटेल के नए और पुराने प्लान
एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 199 रुपये हो गई है। इसमें 28 दिन की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा, रोज 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 455 रुपये वाला प्लान अब 509 रुपये का हो गया है। इसमें 84दिनों की वैधता और कुल 6 जीबी डाटा मिलता है। 265 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का, 299 रुपये वाला प्लान 349 रुपये का, 359 रुपये वाला प्लान 409 रुपये का और 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये का हो गया है।
वोडाफोन आइडिया के नए और पुराने प्लान
वीआई का 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये का हो गया है। 459 रुपये वाले 84 दिन के प्लान की कीमत अब 509 रुपये हो गई है। इसमें कुल 6 जीबी डाटा मिलता है। वीआई का 1,799 रुपये वाला एक साल का प्लान अब 1,999 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 24 जीबी डाटा मिलता है। 269 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का, 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का और 319 रुपये वाला प्लान अब 379 रुपये का हो गया है।
+ There are no comments
Add yours