स्पोर्ट्स डेस्क, 27 जून। कप्तान रोहित शर्मा (57) के कम उछाल वाली पिच पर खेली गई अर्द्धशतकीय पारी के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की 3-3 विकेटों की मदद से भारत ने गुरुवार को यहां टी-20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सैमीफाइनल में गत चैम्पियन इंगलैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा जिसने अन्य सैमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। इंगलैंड की ओर से हैरी ब्रुक ने सर्वाधिक 25 रन बनाए और पूरी टीम 16.4 ओवर में आलआऊट हो गई।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सात विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली (9) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आऊट हो गए, लेकिन रोहित (39 गेंदों) को सूर्यकुमार यादव के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। बारिश के कारण खेल एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बीच में फिर बारिश ने बाधा डाली तब भारत का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट पर 65 रन था। खेल के लिए अतिरिक्त 250 मिनट दिए गए लेकिन कोई ‘रिजर्व डे’ नहीं रखा गया।
रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 146.15 की औसत से 57 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित की इस बेहतरीन पारी के चलते सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 172 रनों का लक्ष्य दिया. इसके बाद अक्षर पटेल (3 विकेट) और कुलदीप यादव (3) के सामने इंग्लैंड 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गया और 68 रनों मैच हार गया.
इंग्लैंड पर जीत के बाद छलके रोहित शर्मा के आंसू
इंग्लैंड पर मिली इस जीत के बाद रोहित शर्मा जब खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे. रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आए. इस दौरान रोहित काफी भावुक दिखे और देखते ही देखते उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. रोहित शर्मा इस दौरान अपना चेहरा कैमरे से छिपाते हुए नजर आए. रोहित की आंखों से छलकते आंसूओं ने सभी का दिल जीत लिया. रोहित को इस दौरान कोहली ने हंसते हुए समझाया कि हम फाइनल में हैं, खुश हो जाए. इस दौरान इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये रोहित की खुशी के आंसू थे, जो 2022 की हार का बदला लेने के बाद निकले हैं.
+ There are no comments
Add yours