श्रीनगर, 20 जून। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के बी.जी.आर.परिसर पौड़ी के निदेशक प्रो.प्रभाकर पी.बडोनी ने समस्त स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभी के सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया के अथक प्रयास, समर्पण एवं निरंतर प्रोत्साहन से ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इसके लिएआईक्यूएसी टीम, समस्त संकायाध्यक्षों, समस्त शिक्षकों, अभियांत्रिकी विभाग की टीम, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, सफाई कर्मियों का उनके अथक परिश्रम एवं सहयोग के लिए साधुवाद है।
प्रोफेसर डोबारियल के अथक परिश्रम, अनवरत प्रयास एवं कुशल मार्गदर्शन से भी नैक प्रत्यायन में सफलता मिली है। कर्णप्रयाग कालेज से सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की सात सदस्यीय टीम ने गढ़वाल विश्वविद्यालय में तीन दिन तक टीम ने विवि के बिड़ला, पौड़ी, टिहरी, चौरास परिसरों के सभी विभागों, पुस्तकालयों, प्रशासनिक कार्यालयों का निरीक्षण किया कर टीम ने निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट परिषद को भेज थी। नैक टीम के सदस्यों ने कुलपति समेत विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की थी।
+ There are no comments
Add yours