नई दिल्ली, 15 जून। नीट पेपर गड़बड़ी मामले में 20 छात्रों के एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा कराए जाने की मांग की गई है.
NEET UG 2024 की परीक्षा की विसंगतियों को लेकर 20 छात्रों का एक ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की कर पांच मई को हुई इस परीक्षा की जांच CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है. फिलहाल नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच को लेकर पहले ही कई याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. कोर्ट सभी याचिकाओं को जोड़कर 8 जुलाई को सुनवाई करेगी.
नीट में 620 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों की फॉरेंसिक जांच की मांग
अब 20 अन्य छात्रों के एक ग्रुप ने भी नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. तन्मय शर्मा और अन्य की तरफ से दाखिल की गई याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच की मांग की गई है. छात्रों की अपील है कि सुप्रीम कोर्ट किसी स्वतंत्र एजेंसी या सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा जांच कराए जाने का आदेश जारी करे.
सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई
14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट समेत सात उच्च न्यायलयों में दायर याचिकाओं को एक साथ जोड़ा है. साथ ही नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को खारिज करने से इनकार दिया है. कोर्ट 8 जुलाई को इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. अब उम्मीद है कि 20 छात्रों की याचिका और आगे नीट पर दाखिल होने वाली याचिकाओं को जोड़कर सुप्रीम कोर्ट 8 जुलाई को ही सुनवाई करे.
+ There are no comments
Add yours