15 जून से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होगा रोजगार मेले का आयोजन

1 min read

देहरादून, 10 जून। नौकरी का तलाश कर युवाओं के लिए काम की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में 15 जून से रोजगार मेले लगने जा रहे हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार नौकरी के लिए परेशान हैं, वो यहां रोजगार के नए अवसर पा सकते हैं। प्रशिक्षण एंव सेवायोजन निदेशालय उत्तराखंड के सभी जिलों में अलग-अलग 23 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए विभिन्न तरह की तैयारियों पर भी काम शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सहायक निदेशक ममता चौहान नेगी ने इसके लिए सेवायोजन विभाग के सभी जिलास्तर के अधिकारियों को आदेश भी दे दिए हैं।

10वीं, 12वीं से लेकर स्नातक पास युवाओं को मिलेगा मौका
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने की वजह से मार्च से ही उत्तराखंड में रोजगार मेले नहीं लग पाए थे। लेकिन अब चुनाव संपन्न होने के बाद 15 जून से दोबारा रोजगार मेले आयोजित होने जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 8 लाख युवाओं के पास नौकरी नहीं है। जिनकी उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच में हैं। वहीं इन रोजगार मेलों में 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट पास युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाती हैं। यहां आने वाली सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में उन्हें नौकरी मिलने की चांस रहते हैं।

आईटीआई पास वालों के लिए खास मौके
उत्तराखंड के सभी जिलों में आयोजित होने जा रहे इन रोजगार मेलों में इस बार ITI Pass लड़कियों के लिए नौकरी के खास अवसर होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिडकुल की कंपनियों में आईटीआई ड्रेस मेकिंग, इनफॉर्मेशन कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्विंग टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स करने वाली लड़कियों के काम की खासतौर से मांग की जाती है। मेले में ये कंपनियां भी आ रही हैं। ऐसे में आईटीआई कर चुकीं लड़कियों को यहां नौकरी मिल सकती है।

कई बड़ी कंपनियां शामिल हो सकती हैं इस मेले में
इस रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियों के आने की संभावना है। सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को यहां आने के लिए निदेशालय की तरफ से पत्र भेज दिए गए हैं। लक्ष्य है कि पिछले साल की तरह इस साल भी इन रोजगार मेलों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिल पाए। ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इन रोजगार मेलों में जा सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours