श्रीनगर, 6 जून। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) की सात सदस्यीय टीम ने गुरूवार को विश्वविद्यालय के कई विभागों का निरीक्षण किया। स्थलीय निरीक्षण से पूर्व चौरास स्थित एक्टविटी सेन्टर में कुलपति, आईक्यूएससी निदेशक समेत सभी संकायाक्ष्यक्षों ने टीम के सम्मुख पीपीटी प्रस्तुतीकरण किया।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में आगामी तीन दिनों तक प्रो. सत प्रकाश बंसल कुलपति, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में नैक पीयर टीम द्वारा तीसरे चरण की भौतिक मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। वीरवार को एक्टविटी सेन्टर में कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने वर्ष 2017 से 2022 तक की विश्वविद्यालय प्रगति आख्या को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। वहीं आईक्यूएसी निदेशक प्रो आर सी सुन्दरियाल ने आईक्यूएससी द्वारा एकत्रित आंकड़ों की विस्तृत रिर्पाेट प्रस्तुत की।
नैक पीयर टीम के सम्मुख सभी संकायाक्ष्यक्षों ने अपनी रिर्पाेट पेश की। टीम ने दोपहर भौतिक निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई। जिस क्रम में सात सदस्यीय टीम 3 अलग-अलग टीमों में विभाजित होकर बिड़ला परिसर के केन्द्रीय पुस्तकालय, उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केन्द्र (हैप्रेक), चौरास स्थित पुस्तकालय, इतिहास विभाग समेत अन्य विभागों का कार्यों की जांच की। इस के दौरान नैक पीयर टीम के सदस्य प्रो. वाई वी रामी रेड्डी, प्रो. जगदीप सिंह लथेर, प्रो. एमसी श्रीवास्तव, प्रो. अभय धर्मशी आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours