आज 31 मई को आएगी जेईई एडवांस्ड 2024 की ‘आंसर-की’, 9 जून को निकलेगा रिजल्ट

1 min read

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) आज यानि कि 31 मई को शाम 5:00 बजे संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2024 की रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। JEE एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपनी आवश्यक लॉगिन जानकारी दर्ज करके रिस्पॉन्स शीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

9 जून को जारी होगा एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट आईआईटी मद्रास द्वारा 9 जून 2024 को उपलब्ध कराया जाएगा। जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करके चेक कर सकेंगे। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आपत्तियों के निपटारे बाद जारी किया जाएगा।

जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद जेईई एडवांस्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट सामने होगा।
जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

सफल स्टूडेंट्स को आईआईटी में दिया जाएगा प्रवेश
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को देश की विभिन्न आईआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में बीटेक के विभिन्न ट्रेड में प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours