इग्नू ने शुरू किया एग्रीकल्चर में डिप्लोमा (DACM) कोर्स, एडमिशन के लिए 12वीं पास जरूरी

1 min read
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने एक नया कोर्स लॉन्च किया है. जिसका नाम डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल कॉस्ट मैनेजमेंट (DACM) है. यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के साथ कोलैबरेशन से शुरू किया गया है. इस कोर्स में फार्म अकाउंटिंग और कॉस्टिंग, एग्री सप्लाई चेन मैनेजमेंट, भूमि का विवेकपूर्ण उपयोग, जल प्रबंधन सहित कृषि से संबधित अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है. कोर्स के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/
कार्यक्रम का मकसद स्टूडेंट्स को फार्म कॉस्ट को प्रभावी तरीके से मैनेज करने, एग्रीकल्चर प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने, फसल की खेती, पशुधन पालन, वित्तीय नियोजन, संसाधन आवंटन, विपणन और जोखिम शमन के विभिन्न पहलुओं से संबंधित रणनीतिक निर्णय लेने सहित विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित करना है.
एक साल का है DACM कोर्स
इग्नू का नया कोर्स डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल कॉस्ट मैनेजमेंट (DACM) एक साल का है. यह इंग्लिश मीडियम में संचालित होगा. कोर्स में एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन कराया जाएगा.
कोर्स के लिए योग्यता और फीस
इग्नू के कोर्स डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल कॉस्ट मैनेजमेंट (DACM) में एडमिशन के लिए 12वीं पास होना चाहिए. इस कोर्स की फीस 6200 रुपये+रजिस्ट्रेशन फीस व डेवलपमेंट फीस है. डिस्टेंस मोड का यह कोर्स स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर के अंतर्गत संचालित होगा. प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रवीण कुमार जैन हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours