7 दिन तक नहाओगे नहीं…! जूनियर की रैगिंग में अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के चार सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स सस्पेंड

1 min read

अहमदाबाद, 24 मई। अहमदाबाद के मणिनगर स्थित नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स को रैगिंग मामले में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड किया गया है. अहमदाबाद नगर निगम की ओर से संचालित नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज में 4 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स द्वारा जूनियर डॉक्टर्स का रैगिंग किए जाने की शिकायत की गई थी.जिसके बाद रैगिंग कमेटी ने जांच करके दोषी सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स को सस्पेंड किया है।

नरेंद्र मोदी मेडिकल कालेज में मिली थी रैगिंग की शिकायत
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा संचालित नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स द्वारा रैगिंग किए जाने की शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी को की गयी थी. एंटी रैगिंग कमेटी ने जूनियर डॉक्टर्स की शिकायत पर तुरंत जांच कर सुनवाई की और चारों सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स को दोषी पाया. जिसके बाद चारों को सजा सुनाई गई. एंटी रैगिंग कमेटी ने डॉक्टर व्रज वाघानी और डॉक्टर शिवानी पटेल को 2 साल के लिए सस्पेंड किया है, जबकि बाकी के दो डॉक्टर्स की रैगिंग में सामान्य भूमिका के चलते 25-25 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है, इन दोनों को अपनी रेजिडेंटशिप के दिन बाद में पूरे करने होंगे।

शिकायत में बताया कैसे हो रही थी रैगिंग
आरोप है कि नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स की तरफ से जूनियर डॉक्टर्स को अलग अलग किस्म के फरमान किए गए थे. जूनियर डॉक्टर्स सात दिनों तक नहाएंगे नहीं, एक ही प्रिस्क्रिप्शन 100 बार लिखने, तुम्हें कुछ आता नहीं, जूनियर डॉक्टर्स को गाली देना, अपमानित करके जूनियर डॉक्टर्स को मानसिक तौर पर परेशान किया जाता था. सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स की तरफ से हो रहे रैगिंग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स द्वारा पहले अपने HOD से इस मामले में शिकायत की गई थी.

HOD की तरफ से सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स को बुलाकर जूनियर डॉक्टर्स के सामने बैठाकर उन्हें प्रताड़ित नहीं करने को कहा गया था. लेकिन इसके बावजूद सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मनमानी जारी रखी तो जूनियर डॉक्टर्स ने एंटी रैगिंग कमेटी में शिकायत की थी. जिसको लेकर तुरंत कार्यवाही करते हुए दो महिला सीनियर डॉक्टर्स समेत चार डॉक्टर्स को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours