काशीपुर, 16 मई। एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने बीती 6 से 12 मई तक हांगकांग में सम्पन्न हुई एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, ओपन एशिया, मास्टर एशिया, मास्टर वर्ल्ड प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। आज प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
स्टेशन रोड आर्यनगर स्थित केसी सिंह बाबा व्यायाम शाला में सम्मान समारोह में पदक लेकर आये उत्तराखंड के पांच खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।इसमें सचिन ठाकुर ने स्वर्ण, मोहम्मद समीर व हिमेश कुमार ने जूनियर वर्ग में रजत व जसविंदर कौर ने ओपन वर्ग में कांस्य पदक व आसिफ को कांस्य पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं एशियन रजत पदक प्राप्त केसी सिंह बाबा द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 2023-24 में पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के अन्य खिलाड़ी एडीजीपी उत्तराखंड पुलिस अमित सिन्हा, मोनिका तलवार, सुजाता कौल, इशान तलवार, सलमान को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पृथ्वी सेन गुप्ता, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने भी सभी को सम्मानित किया। मौके पर ब्रजेन्द्र चौधरी, प्रियंका चौधरी, भाजपा नेता खिलेंद्र चौधरी, इंतजार हुसैन आदि उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का संचालन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सचिव फैयाज अहमद ने किया।
+ There are no comments
Add yours