देहरादून, 3 मई। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने की सलाह दी है।
प्रो. जोशी ने बताया कि उत्तराखंड शासन की ओर से समर्थ के माध्यम से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पंजीकरण 30 अप्रैल से शुरू हो गए। अभ्यर्थी https://ukadmission.samarth.ac.in पर लाॅग इन कर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए विवि की वेबसाइट पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फोन नंबर अपलोड किए गए हैं।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो एन के जोशी ने सत्र 2024-25 में प्रवेश के संबंध में निर्देश देते हुए विवि के अधिकारियों को छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने के निर्देश दिए । शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है।
कुलपति प्रो. जोशी ने उच्च शिक्षा सचिव श्री शैलेश बगोली का आभार जताया। कहा कि समर्थ पोर्टल प्रवेश की पारदर्शिता के साथ कार्मिकों की जवाबदेही भी तय करता है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 से 31 मई तक https://ukadmission.samarth.ac.in/index.php/registration/user/register के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours