देहरादून, 5 फरवरी। देहरादून के एसजीआरआर विवि में धरना दे रहे छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है। सोमवार को एक छात्र ने विवि की छत से कूदकर जान देने की धमकी तक दे दी। छात्र का कहना है कि विवि की ओर से छात्रों पर दर्ज कराए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, वरना वह अपनी जान दे देगा। छात्रों ने विवि प्रबंधन की ओर से उन पर रंगदारी और अभ्रदता का आरोप बेबुनियाद बताया।
20 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं छात्र
एसजीआरआर महाविद्यालय में 12 सूत्री मांगों को लेकर एबीवीपी और छात्र नेताओं का लगातार धरना चल रहा है, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है। वहीं इसी बीच विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्र नेताओं पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया दिया। इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए महाविद्यालय के छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। काफी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय के गेट के पास पहुंचे और अंदर घुसने की कोशिश की। पुलिस ने छात्रों को रोक लिया। ऐसे में कुछ छात्र कॉलेज के गेट पर चढ़ गए।
छत पर चढ़ा छात्र संघ नेता
विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर छात्रनेता और छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर चढ़ गए। यह ही नहीं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की गाड़ी के आगे बैठकर कार को रोक दिया। यहां मौजूद भारी पुलिस बल ने छात्रों को गेट के अंदर जाने से रोका तो उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस कर्मियों को उन्हें हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बवाल के बीच कुछ छात्र बोतल में पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ गए। काफी देर तक बवाल चलता रहा। छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्र तो मांगों को लेकर धरना दे रहे थे, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से न कोई मिलने आया न ही किसी ने कोई सुध ली। इससे छात्रों में गुस्सा है।
छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी ने कहा कि कुलपति मांगों को मानने को तैयार नहीं है। मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं बता दे कि रंगदारी के मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ है लेकिन ऑडियो में कौन-कौन बातचीत कर रहा है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
+ There are no comments
Add yours