श्रीनगर, 28 अप्रैल। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, उत्तराखंड (एनआईटीयूके) में विभागों के शैक्षिक गुणवत्ता और पाठ्यक्रम आंकलन के लिए अकादमिक ऑडिट हो चुका है। विभागों की गुणवत्ता परखने लिए बाहरी विशेषज्ञों का ग्यारह सदस्यीय दल एनआईटी पहुंचा। आईआईटी दिल्ली से सेवानिवृत्त प्रो. चंद्र शेखर की अध्यक्षता में ऑडिट टीम ने 26 से 28 अप्रैल के मध्य सभी विभागों का एकेडमिक ऑडिट किया।
11 सदस्यों की टीम ने सभी विभागों की परखी व्यवस्थाएं
इस दौरान दल के चेयरमैन प्रो. चंद्र शेखर ने अवलोकन कर छात्रों, संकाय सदस्यों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से बातचीत के आधार पर पाठ्यक्रम गतिविधियों को मजबूत करने के लिए सुझाव और इनपुट दिए। एनआईटी के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि अकादमिक ऑडिट, बाह्य रूप से शैक्षिक प्रक्रिया की गुणवत्ता की समीक्षा करने की एक वैज्ञानिक प्रणाली पद्धति है।
ऑडिट टीम में एनआईटी सिक्किम के निदेशक प्रो. एमसी गोविल, आईआईटी बॉम्बे के प्रो. वीरेन्द्र सिंह, एनआईटी सिलचर के प्रो. दिलीप कुमार वैद्य, एमएनआईटी जयपुर के प्रो. महेश कुमार जाट आदि माैजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours