गढ़वाल विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज और मेडिकल कॉलेज के बीच अनुबंध

1 min read

श्रीनगर, 23 अप्रैल। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के बीच विभिन्न शोध कार्यों के लिए मंगलवार को एमओयू हुआ। जिसके तहत अब गढ़वाल विवि व मेडिकल कॉलेज आपसी सहयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में शोध कार्य करेंगे। इस क्षेत्र में शोध करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ भविष्य मे मरीजों को मिलेगा।

दोनों कॉलेज समन्वय के साथ करेंगे शोध कार्य
एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग के डॉ. मुकेश मैठानी, डॉ. अजय एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनीता रावत की उपस्थिति में एमओयू हुआ। डॉ. मैठानी ने बताया कि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के मागदर्शन में मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त एमओयू के तहत मेडिकल कॉलेज एवं गढ़वाल विवि मिलकर फार्मास्युटिकल, हर्बल ड्रग्स टैक्नोलॉजी, एनालिटिकल साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी तथा मेडिकल साइंस के क्षेत्र में शोध कार्य करेगा। इसके साथ ही मेडिकल सांइसेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी शोध कार्यो का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मरीजों से संबंधी विभिन्न बीमारियों पर भी शोध कार्य किया जायेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours