देहरादून, 20 अप्रैल। देहरादून में माजरा स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदान के दौरान मतदाताओं की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं. छात्राएं मतदान केंद्र के बाहर से ही मतदाताओं की सहायता के लिए मौजूद रहीं. इस दौरान मतदाताओं की वोटर आईडी नंबर के जरिए उनकी सहायता करने और दिव्यांग या बुजुर्ग मतदाताओं को EVM तक पहुंचाने में भी उन्होंने मदद की.
मतदान के कारण स्कूलों की छुट्टी: छात्राओं की मानें तो मतदान के कारण स्कूल की छुट्टी की गई है. जिससे उन्होंने घर में रहने की बजाय मतदान केंद्र में लोगों की मदद करने का निर्णय लिया और अपने शिक्षक को अपनी इच्छा बताकर मतदान केंद्र पर रहकर लोगों की सहायता की.
छात्राओं का शिक्षकों ने भी दिया साथ : विद्यालय की शिक्षिका ने बताया कि छात्राओं ने खुद ही लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए स्कूल में ही रहने का निर्णय लिया था, इसलिए उन्होंने भी विद्यालय में मतदान ड्यूटी के दौरान छात्राओं के साथ रहकर अपनी जिम्मेदारी को निभाया. उन्होंने कहा कि छात्राएं भी बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रही की.
छात्राओं ने दिव्यांगों और बुजुर्गों की सहायता: छात्राओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर के जरिए केंद्र के अंदर तक पहुंचाया और बुजुर्गों की भी उन्होंने सहायता की. इतना ही नहीं मतदान केंद्र में मतदाताओं को उनके मतदान कक्ष की भी जानकारी दी.
चुनावी रण में थे 55 प्रत्याशी
बता दें कि आज लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण था. जिसमें उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस चुनावीं रण में कुल 55 प्रत्याशी उतरे हैं.
+ There are no comments
Add yours