शनिवार, मंगलवार को मंदिर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ें हिंदू : तोगड़िया

0 min read

रुड़की, 4 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने रुड़की में राम मंदिर विजयोत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक रहने की अपील की और एकजुट रहने की बात कही।

उन्होंने हिंदू हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों की मदद पूरे देश में करने की बात कही और लोगों को उससे जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के मांग की। वहीं उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए जा रहे समान नागरिक कानून की सराहना की। रुड़की में लक्सर रोड स्थित भारत नगर कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर के लिए देश के हिंदुओं ने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी। राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि वह करीब 40 वर्षों से इस आंदोलन से जुड़े हैं और इसके लिए वह घर घर तक गए और लोगों को जगाने का काम किया जिसका परिणाम आज यह है कि करीब 450 वर्षों के बाद श्री राम अपने घर वापस आए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि अपने धर्म का व्यक्ति शिक्षित, रोजगार और समृद्ध हो। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ अपने आसपास के मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर करने की बात कही। उन्होंने कहा पूरे देश में एक लाख हुनमान चालीसा केंद्र खोले जाएंगे अब तक नौ हजार केंद्र खोले जा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours