SGRRU के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश का बढ़ाया मान

1 min read

देहरादून, 3 अप्रैल। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) के स्कूल आफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय योगासना चैम्पियनशिप 2023-24 में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय और राज्य का नाम रौशन किया।

25 राज्यों के 600 योग साधकों ने लिया था हिस्सा
राष्ट्रीय योगासना स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में 25 राज्यों के 600 योग साधकों ने प्रतिभाग किया। साथ ही बीएसएफ के जवानों ने भी योग के विविध अभ्यासों का प्रदर्शन किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुमेर एवं स्कूल आफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के डीन एवो फैकल्टी सदस्यों को बधाई और शुभकमानाएं दीं। एसजीआरआरयू के कुलपति प्रो. (डाॅ) यशबीर दीवान, कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने सुमेर को उज्जवल भविष्य की कामना की है।

तमिलनाडु में हुआ था योग चैंपियनशिप का आयोजन
राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयेाजन डिंडीगुल, तमिलनाडू में हुआ। तमिलनाडु यूथ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन योगासन भारत की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। SGRRU के स्कूल आॅफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के डीन प्रो. (डाॅ.) कंचन जोशी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय योगासना चैम्पियनशिप में चयनित होने से पूर्व सुमरे ने जिला स्तरीय योगासन चैम्पियनशिप देहरादून में प्रथम स्थान और राज्य स्तरीय योगासन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि SGRRU के छात्र-छात्राएं योगासन की राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours