CUET UG के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, NTA ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि; अब इस दिन तक भरे जाएंगे फॉर्म

1 min read

नई दिल्ली, 1 अप्रैल। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पांच अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को यह घोषणा की। सीयूईटी- यूजी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 मार्च थी, जिसे इससे पहले 31 मार्च तक बढ़ाया गया था।

अब इस दिन तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा कि अभ्यर्थियों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी- 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की समयसीमा पांच अप्रैल, 2024 को रात 9:50 बजे तक बढ़ा दी गई है। सीयूईटी- यूजी का आयोजन 15 से 31 मई तक होना है।

हाइब्रिड मोड में होगा परीक्षा
देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए 2022 में यह परीक्षा शुरू की गई थी। एनटीए इस बार हाइब्रिड मोड में इस परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके तहत विभिन्न विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा और पेन-एंड-पेपर मोड दोनों शामिल होंगे।

अधिक संख्या में पंजीकरण वाले विषयों के लिए परीक्षा ओएमआर प्रारूप का उपयोग करके पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। अन्य विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours