श्रीनगर, 31 मार्च। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की वर्ष 2023-24 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा पांच परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। 1800 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से कुल 1436 छात्र-छात्राओं ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा दी। वहीं 364 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी और सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार ने कहा कि कुल 46 विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। बिड़ला परिसर श्रीनगर परीक्षा केंद्र पर 401, एसआरटी परिसर टिहरी परीक्षा केंद्र पर 45 और डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून परीक्षा केंद्र पर 393 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
डीबीएस (पीजी) कालेज देहरादून परीक्षा केंद्र पर 366 और राजधानी कॉलेज नई दिल्ली परीक्षा केंद्र पर 231 परीक्षार्थियों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा दी। अरविंद कुमार ने बताया कि पांचों परीक्षा केंद्रों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
+ There are no comments
Add yours