लिफ्ट में फंसे पॉलिटेक्निक के 6 छात्र, गैस कटर से दरवाजा काटकर निकाला बाहर

1 min read

विकासनगर, 20 मई। राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कॉलेज में लगी लिफ्ट में अचानक तकनीकी खराबी से छ: छात्र फंस गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस ने किसी तरह लिफ्ट के डोर के कटर से काटकर सभी को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और छात्रों ने राहत की सांस ली. सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि लिफ्ट में करीब आधे घंटे तक छात्र फंसे रहे, जिन्हें सकुशल बाहर निकाला गया.

लिफ्ट का डोर और छत काटकर छात्रों को निकाला बाहर
सहसपुर थाना पुलिस ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में अचानक तकनीकी खराबी आने की सूचना मिली और लिफ्ट में छात्रों के फंसे होने की जानकारी दी गई. साथ ही लिफ्ट मे खुली हवा ना मिलने से छात्रों के बेहोश होने की संभावना है और छात्र काफी घबराए हुए हैं. सूचना पर तत्काल सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी व अन्य पुलिसकर्मी मय आपदा उपकरण व गैस कटर कार्यों से जुड़े 4 स्थानीय मैकेनिकों को साथ लेकर मौके पर पहुंची।

छात्रों के सकुशल रेस्क्यू के बाद ली राहत की सांस
मैकेनिकों द्वारा पुलिस के निर्देशन में लिफ्ट के दरवाजों, छत को काटकर 6 छात्रों को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद सभी छात्रों को पानी और जूस पिलाया गया. इस दौरान लिफ्ट का मैकेनिक व अग्निशमन विभाग भी पहुंच गया. सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि छात्रों द्वारा बताया गया कि अचानक लाइट जाने व लिफ्ट का बटन बार-बार दबाने से लिफ्ट बीच में रुक गई थी. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया.

थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया सभी छात्रों को लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया लिफ्ट के खराब होने के तकनीकी कारण की जांच की जा रही है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours