शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनोविज्ञान और भूगोल के लिए 15-15 सीटें निर्धारित

1 min read

डोईवाला, 22 मई। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए श्री देव सुमन विवि द्वारा किया जा रहा संबद्धता निरीक्षण संपन्न हुआ।

विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त समिति में कला संकाय के संयोजक प्रो. डीसी गोस्वामी, डीन कला संकाय श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सदस्यों के रूप में प्रो. यतीश वशिष्ठ, प्रो. डीएस मेहरा, प्रो. शशि बाला वर्मा, प्रो प्रमोद कुमार, डॉ. रेनु गौतम, डॉ. पुष्कर गौड़, एसएस नेगी शामिल थे। समिति ने इस सत्र के लिए संस्कृत, चित्रकला और गृहविज्ञान के लिए 60 सीटों का निर्धारण किया है। मनोविज्ञान और भूगोल के लिए पीजी में 15-15 सीटें निर्धारित की गई हैं। राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी में 60-60 सीटों का निर्धारण हुआ।

इस समिति में डॉ कुलदीप सिंह (भौतिक विज्ञान), डॉ. गौरव वैष्णव (गणित), डॉ. महेंद्र सिंह पंवार (रसायन विज्ञान), प्रो आदित्य कुमार मौर्य (वनस्पति विज्ञान), और पीडब्ल्यूडी से एसएस नेगी शामिल थे।समिति ने रसायन विज्ञान में 160 सीट, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान में 80 सीट स्वीकृत की।

वाणिज्य संकाय के लिए प्रो. वीके गुप्ता ऋषिकेश परिसर से नामित थे। वाणिज्य संकाय के लिए 80 सीटों का निर्धारण हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डीसी नैनवाल द्वारा समिति के सदस्यों का सभी विभागों में भ्रमण करवाया गया। महाविद्यालय की स्थिति समिति को बताई गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours