इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी क्लर्क और पीओ के पदों पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी निकाली है। इसमें कुल 9995 पदों पर भर्ती निकली है। क्लर्क और पीओ के भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 7 जून 2024 से शुरू हो गई है। जिसमें उम्मीदवार 27 जून 2024 तक IBPS की ऑफिशियल बेवसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
आईबीपीएस की इस भर्ती के जरिए देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर )स्केल 1,2 और 3) के करीब दस हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 5585 पद,ऑफिसर स्केल I के 3499 पद, ट्रेनी मैनेजर स्केल II के 21 और ऑफिसर स्केल III के 129 पद शामिल हैं। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता
ऑफिसर स्केल I के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं जनरल बैंकिग ऑफिसर (मैनेजर), आईटी ऑफिसर स्केल II, सीए ऑफिसर स्केल II ,ट्रेजरी मैनेजर स्केल II, एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर, एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल II, लॉ ऑफिसर के साथ ऑफिसर स्केल III के लिए संबंधित क्षेत्र में डिग्री के साथ 1/2/5 सालों का वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है।
आयु सीमा
इन पदों पर आयुसीमा की बात करें तो ऑफिसर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। ऑफिसर स्केल I के लिए उम्मीदवार 30 वर्ष की आयु तक अप्लाई करने के योग्य है। वहीं ऑफिसर स्केल II के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 साल से 32 तक होनी चाहिए। ऑफिसर स्केल III के लिए 40 वर्ष के अभ्यर्थी भी आवेदन के योग्य हैं।
अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
ऑफिसर असिस्टेंट- IBPS RRB Office Assistant 2024 Application Link
आईबीपीएस की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट Ibps.in पर जाना होगा।
इसके बाद आरआरबी सीआरपी XIII सेक्शन में जाएं।
अब नीचे आपको IBPS RRB Notification 2024 के लिंक पर जाएं।
इसके बाद आपके सामने एप्लिकेशन विंडो ओपन हो जाएगी।
अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब लॉगइन करके एप्लिकेश फॉर्म में सारी जानकारी भर दें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटो सही साइज में अपलोड करने के बाद एप्लिकेशन फीस भर दें।
अब अपने फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों 175 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आईबीपीएस का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
+ There are no comments
Add yours